महासमुंद: राइस मिलों की मनमानी के खिलाफ राजिम के किसानों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. राजिम के किसानों ने पदयात्रा शुरू कर 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मांग की है. महासमुंद के किसानों ने राजिम के किसानों की पदयात्रा का समर्थन किया है. इसके समर्थन में किसानों ने बाइक रैली निकाली और राइस मिलों पर किसानों के बकाए के भुगतान की मांग की. किसानों की यह बाइक रैली शहर के प्रमुख चौक चौराहों से निकलकर रायपुर पहुंचेगी.
राइस मिलर की लाखों का फर्जीवाड़ा
किसानों का कहना है कि, महासमुंद जिले के 39 किसानों का आज तक के 50 लाख से ज्यादा राशि बकाया है. जिसे राइस मिलर नहीं चुका रहे हैं. इसलिए अब महासमुंद के किसानों ने भी राइस मिलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.