महासमुंद: 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस का दावा है कि 2 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास के कई काम किए हैं. मंगलवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने महासमुंद सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. मंत्री ने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान जितने भी वादे किए, सबको पूरा किया. उन्होंने राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर सभी को बधाईयां दी हैं.
लखमा ने कहा कि सत्ता में आने के 1 घंटे बाद से ही भूपेश सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया था. प्रदेश के 18 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ये पहली सरकार है, जिसने 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में पैसा पहुंचा रही है.
सरकार की उपलब्धियां रखी सामने-
- प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 9000 करोड़ रुपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ .
- जल कर के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ.
- बस्तर जिले के किसानों की 1764.61 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस.
- सभी धान खरीदी केंद्रों में चबूतरे और पक्के शेड बनाने के लिए स्वीकृति जारी.
- गोधन न्याय योजना के माध्यम से गरीबों को सीधे मिल रहा फायदा .
- 1 करोड़ 36 लाख गोबर विक्रेताओं को 59 करोड़ का भुगतान किया.
- छत्तीसगढ़ में मछली पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा.
- पर्यटन के लिए राम वन गमन पर्यटन सर्किट के तहत 75 स्थानों का चयन. प्रथम चरण में 9 स्थानों में सौंदर्यीकरण जारी.
- लाख की खेती के लिए किसानों को सहकारी समिति से अन्य फसलों की तरह अल्पकालीन ऋण की सुविधा प्रदान की.
- अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराया.
- छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्विद्यालय की स्थापना का काम शुरू.
- गरीब और अमीर परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला.
- वन विभाग के अंतर्गत 4000 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया जा रहा.
- 57 नवीन पशु औषधालय की स्थापना की.
- खेत खलिहान तक पहुंचने के लिए धरसा विकास योजना की शुरुआत की.
- मनरेगा के तहत 27 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया.
- प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया.
- खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रदेश के 15 लाख परिवारों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई.
- दूरस्थ क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई.