महासमुंद : भाजपा सदस्यता अभियान के प्रभारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
भूपेश सरकार को बताया दिशाहीन
रमन सिंह का कहना है कि, 'भूपेश सरकार दिशाहीन हो चुकी है. वित्तीय प्रबंधन में पूरी तरह दिवालिया होने की स्थिति में भी 8 महीनों में सरकार कोई कार्ययोजना तय नहीं कर पाई है और कर्मचारियों को देने के लिए सरकार के पास तनख्वाह भी नहीं है'.
केंद्र सरकार पर लगाए आरोपों को बताया निराधार
रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों को भी निराधार बताया और कहा कि, 'पूर्व की भाजपा सरकार की संचालित सभी अच्छी योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया, चरण पादुका योजना और PDS के तहत मिलने वाले नमक और चने को भी बंद कर दिया है'.
बीते दिनों कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि, केंद्र सरकार ने राज्य में PDS के तहत बांटे जाने वाले चावल और केरोसिन का कोटा कम कर दिया है, जिसकी वजह से राज्य के दाल-भात सेंटर बंद कर दिए गए हैं'.
गौठान के शेड 6 महीने में ही धसने
वहीं रमन सिंह ने कहा कि, 'नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत बने गौठान के शेड 6 महीने में ही धसन लगे हैं'.
पुराने सारे कामों को बताया अपूर्ण
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, सारे पुराने काम रुके पड़े हैं, सड़क निर्माण के कार्य और सिंचाई के कार्य रुके हुए हैं, पंचायत के फंड चले गए हैं. इसके साथ ही बिजली की कटौती और बिजली की कीमतों में वृद्धि को लेकर भी रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार पैसों का दुरुपयोग और बंदरबाट कर रही है. उनके द्वारा किए गए वादों का शत- प्रतिशत उल्टा हो रहा है. इन तमाम स्थितियों से राज्य सरकार के कामों का आंकलन किया जा सकता है.'