ETV Bharat / state

हत्या की CBI जांच की मांग को निकाली गई साइकिल रैली

पिथौरा थाने के ग्राम किशनपुर में 30 मई 2018 को हुई हत्या के मामले की सीबीआई जांच को लेकर परिजनों ने सायकिल रैली निकाली. लेकिन पुलिस ने उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक कर थाने में बैठा लिया.

Family rally held for CBI investigation of murder case
परिजनों ने निकाला सायकल रैली
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:33 PM IST

महासमुंद: जिले के पिथौरा थाने के ग्राम किशनपुर में 30 मई 2018 की रात एएनएम योगमाया साहू , उनके पति चेतन साहू और दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी. एक साथ 4 लोगों की हत्या के बाद मृतकों के परिजन ने कई बार धरना देने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया. इसके महीने भर बाद 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी, जिसमें से एक आरोपी धमेन्द्र बरिहा का नार्को टेस्ट भी कराया गया था.

परिजनों ने निकाला सायकल रैली

पीड़ित परिवार का मानना हैं कि नार्कोटेस्ट मे आरोपी ने कुल 7-8 आरोपियों के नाम बताए थे, पर पुलिस सिर्फ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बांकी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को पीड़ित परिवार और किशनपुर ग्रामीणों ने सायकिल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने दर्जनों की संख्या मे रायपुर जा रहे थे, जिन्हे पिथौरा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक कर थाने मे लाकर बैठा दिया.

पुलिस ने कहा - कोर्ट में है मामला

वहीं सायकिल यात्रियों को समझाइश देने पुलिस अधीक्षक पिथौरा थाने पहुंचे थे, उन्होनें कहा कि 'पुलिस की भूमिका पिछले 1 साल से खत्म हो चुकी हैं, क्योकि मामला कोर्ट के अधीन है'.

महासमुंद: जिले के पिथौरा थाने के ग्राम किशनपुर में 30 मई 2018 की रात एएनएम योगमाया साहू , उनके पति चेतन साहू और दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी. एक साथ 4 लोगों की हत्या के बाद मृतकों के परिजन ने कई बार धरना देने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया. इसके महीने भर बाद 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी, जिसमें से एक आरोपी धमेन्द्र बरिहा का नार्को टेस्ट भी कराया गया था.

परिजनों ने निकाला सायकल रैली

पीड़ित परिवार का मानना हैं कि नार्कोटेस्ट मे आरोपी ने कुल 7-8 आरोपियों के नाम बताए थे, पर पुलिस सिर्फ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बांकी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को पीड़ित परिवार और किशनपुर ग्रामीणों ने सायकिल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने दर्जनों की संख्या मे रायपुर जा रहे थे, जिन्हे पिथौरा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक कर थाने मे लाकर बैठा दिया.

पुलिस ने कहा - कोर्ट में है मामला

वहीं सायकिल यात्रियों को समझाइश देने पुलिस अधीक्षक पिथौरा थाने पहुंचे थे, उन्होनें कहा कि 'पुलिस की भूमिका पिछले 1 साल से खत्म हो चुकी हैं, क्योकि मामला कोर्ट के अधीन है'.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.