महासमुंद : राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत नक्सल क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सुनहरा मौका मिलता है.राजीव गांधी प्रयास बालक, कन्या आवासीय विद्यालयों में प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों, आदिवासी क्षेत्र और नक्सल पीड़ित प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को इसमें लाभ मिलता है. ऐसे स्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नवमीं से बारहवीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है.
कैसे करें आवेदन : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के मुताबिक साल 2023-24 में इन विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के संबंध में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 तक है. वेबसाइट लिंक https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार करने का भी अवसर आपको मिलेगा. 30 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक त्रुटि सुधार करने का मौका आपको दिया जाएगा. प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि रविवार 30 अप्रैल 2023 सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है.आप ऑफलाइन आवेदन जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं.
एकलव्य स्कूलों में भी पाएं प्रवेश : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं. प्रदेश में राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के जिम्मे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का संचालन है . वर्ष 2023-24 में विद्यालय में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मंगवाए गए हैं.ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है.
ये भी पढ़ें- महासमुंद में फिल्म सिटी बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
कैसे करें त्रुटि सुधार : आदिवासी विभाग की वेबसाइट लिंक https://eklavya.cg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका भी आवेदकों को मिलेगा. इसके लिए 21 से 27 मार्च 2023 तक का वक्त होगा. चयन परीक्षा रविवार 23 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है.