महासमुंद : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह महासमुंद पहुंचे, जहां वो जिले में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत प्रभारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए.
भाजपा के देश में 11 करोड़ सदस्य
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि, 'भारतीय जनता पार्टी के देश में 11 करोड़ सदस्य हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदस्यता 30% बढ़ाने का लक्ष्य दिया है. सदस्यता अभियान तीन स्तर में चलाया जा रहा है, मिस कॉल के माध्यम से, मैनुअल और मोदी एप के माध्यम से सदस्य बनाए जा रहे हैं'.
प्रभारियों को दिया निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, 'युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ा जाए. महासमुंद में जो उत्साह देखने को मिला है उससे मैं खुश हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि यहां शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा होगा'. उन्होंने कहा कि, 'महासमुंद में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान से मैं संतुष्ट हूं'.