महासमुंदः 6 लोगों की आत्महत्या केस में सियासत तेज हो गई है. इस मामले में बीजेपी की जांच टीम ने महासमुंद के बेमचा का दौरा किया. इस जांच टीम में सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक शिवरत्न शर्मा,देवजी पटेल, रुपकुमारी चौधरी, विमल चोपड़ा और पूनम चंद्राकर मौजूद थे. सभी नेताओं ने यहां पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद बीजेपी की जांच टीम ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी ने इस मामले में सरकार पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है.
10 जून को एक महिला ने अपनी पांच बेटियों के साथ रेलवे लाइन पर कटकर जान दे दी थी. आस-पास के लोगों के मुताबिक महिला आए दिन पति के शराब पीने और कलह से परेशान रहती थी. इसी वजह से उसने यह घातक कदम उठाया.
महासमुंद में आत्महत्या पर सियासत, शराबबंदी के मुद्दे पर महासमुंद में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
ग्रामीण इंसाफ की कर रहे मांग
उधर बीजेपी जांच टीम की तरफ से इस मुद्दे में शराब पर फोकस करने पर कुछ ग्रामीण भड़क गए, और बीजेपी नेताओं को इस मामले में मृतकों को इंसाफ दिलाने की मांग करने लगे. उसके बाद बीजेपी की जांच टीम ने ग्रामीणों से लंबी बात की. जांच टीम ने बताया कि अभी तक शराब और प्रताड़ना की बात सामने आ रही है. पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए. बीजेपी नेताओं ने इस केस में स्थानीय लोगों से बात करने की भी बात कही है. उसके बाद टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी. कुल मिलाकर इस आत्महत्या केस में अब सियासत हावी है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.