ETV Bharat / state

अधिकारी सुधाकर बोदले को सुरक्षा देने की मांग, बीजेपी महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन - अधिकारी सुधाकर बोदले अनशन मामला

बीजेपी महिला मोर्चा ने भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारी सुधाकर बोदले को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है. बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है.

BJP Mahila Morcha mahasamund
अधिकारी सुधाकर बोदले को सुरक्षा देने की मांग
author img

By

Published : May 20, 2021, 3:56 PM IST

महासमुंद: बीजेपी महिला मोर्चा ने महिला एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारी की सुरक्षा की मांग की है. बीजेपी महिला मोर्चा ने इस मामले में एसडीएम को राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी का कहना है कि अधिकारी सुधाकर बोदले को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए. खरीदी प्रक्रिया और आवंटन की जांच कराई जाए. संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की कार्रवाई हो.

अनशन से मचा था हड़कंप

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट योजना में अनियमितता की शिकायत को लेकर धरना देने वाले महासमुंद के महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले के अनशन से हड़कंप मच गया था. अफसर की गिरफ्तारी के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभागीय संचालक जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित की थी. इस टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया. जांच से पहले ही महासमुंद में प्रगति महिला स्व सहायता समूह और एकता महिला स्व सहायता समूह के दो पर्यवेक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. महिला समूह के पर्यवेक्षक शशि जायसवाल और दीपमाला तारक पर गाज गिरी है.

महासमुंद महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने कार्रवाई के बाद तोड़ा अनशन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मामले में वर्ष 2019-20 और 2020-21 में वितरण किए गए सामानों में अनियमितता की आशंका के कारण भुगतान पर रोक लगा दी गई है. जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा से विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया है. उसके बाद जांच टीम हितग्राहियों से मिल कर दिए गए सामानों की जांच करेगी.

महासमुंद: बीजेपी महिला मोर्चा ने महिला एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारी की सुरक्षा की मांग की है. बीजेपी महिला मोर्चा ने इस मामले में एसडीएम को राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी का कहना है कि अधिकारी सुधाकर बोदले को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए. खरीदी प्रक्रिया और आवंटन की जांच कराई जाए. संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की कार्रवाई हो.

अनशन से मचा था हड़कंप

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट योजना में अनियमितता की शिकायत को लेकर धरना देने वाले महासमुंद के महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले के अनशन से हड़कंप मच गया था. अफसर की गिरफ्तारी के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभागीय संचालक जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित की थी. इस टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया. जांच से पहले ही महासमुंद में प्रगति महिला स्व सहायता समूह और एकता महिला स्व सहायता समूह के दो पर्यवेक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. महिला समूह के पर्यवेक्षक शशि जायसवाल और दीपमाला तारक पर गाज गिरी है.

महासमुंद महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने कार्रवाई के बाद तोड़ा अनशन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मामले में वर्ष 2019-20 और 2020-21 में वितरण किए गए सामानों में अनियमितता की आशंका के कारण भुगतान पर रोक लगा दी गई है. जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा से विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया है. उसके बाद जांच टीम हितग्राहियों से मिल कर दिए गए सामानों की जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.