महासमुंद: महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बसना पुलिस ने 2 बाइक चोरों को धर दबोचा है. जिनके पास से 7 अलग-अलग बाइक को जब्त किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: मनेंद्रगढ़ में चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
कैसे पुलिस ने चोरों को पकड़ा: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 चोर जगदीशपुर रोड ओवरब्रीज के नीचे बसना में चोरी की बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश में जुटे हैं. सूचना पर बसना पुलिस टीम मुखबीर की सूचना और उसके बताये जगह पर घेराबंदी कर 2 चोर को पकड़ लिया. जिन्होंने अपना नाम बिसीकेसन सारथी और प्रदीप गिरी बताया. यह दोनों महासमुंद जिले के तिलंजपुर सांकरा के निवासी है.
चोर ने कबूला जुर्म: चोरों से जब बाइक की पूछताछ की गई तो शुरुआत में वह गोलमोल जवाब देने लगे. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. विभिन्न जगहों से बाइक चोरी कर बेचने के लिए खरीदार तलासने की बात कही. साथ ही अपने घर पर भी और बाइक चोरी कर रखने की जानकारी भी पुलिस को दी. जिस पर तत्काल पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश देते हुए बाकी के बाइक को जब्त कर लिया है.