महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है. इस कार्रवाई में 12 लाख रुपये के अवैध लोहे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Durg Crime News: दुर्ग में कोटवार ने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची से किया दुष्कर्म
जानें पूरा मामला: महासमुंद के एसपी विवेक शुक्ला ने क्राइम गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए जिले के सभी थाने को निर्देशित किया था. इसी कड़ी में सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से एक ट्रक में चोरी किये गए लोहे का कबाड़ रायपुर की ओर जाने वाला है. इसकी सूचना मिलते ही सरायपाली पुलिस ने गांव बैतारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर वाहनों की चेकिंग की गई. इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही एक वाहन ट्रक क्रमांक MH-40-BL-8742 को रोका गया. जिस पर भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लदा हुआ था. अवैध लोहे की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है.
वहीं मौके पर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार को कर लिया गया. जिसकी पहचान वीरेंद्र यादव के रूप में की गई है. वीरेंद्र यादव मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले से केशला थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र से ट्रक में लोड सामान के संबंध में पूछताछ की. उसने पुलिस को परिवहन करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. इसलिए पुलिस ने अवैध कबाड़ सामान सहित ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.