ETV Bharat / state

महासमुंद: कुएं से निकलते ही, रेस्क्यू करने वाली टीम पर जंगली सुअर ने किया हमला - बागबाहरा वन विभाग

महासमुंद जिले में जंगली सुअर ने वन अमले पर हमला कर दिया है. वन अमले की टीम कुएं में गिरे जंगली सुअर को निकालने पहुंची थी. हमले में विभाग अधिकारी को चोट आई है, जिनका इलाज जारी है.

Pigs dropped in the well
कुएं में गिरा सूअर
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 11:15 PM IST

महासमुंद: बागबहारा के बोइरदादर गांव के कुंए में जंगली सुअर गिर गया. वन अमला ने रेस्क्यू कर सुअर को कुंए से निकाला. वहीं जंगली सुअर को जैसे ही वन विभाग ने बाहर निकाला, सुअर ने अमले पर हमला कर दिया.

कुएं में गिरा सूअर

जंगली सुअर के हमले से अधिकारियों को चोटें आई हैं. हमले में सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी मोती साहू घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा मे चल रहा है. घटना बागबाहरा वनपरिक्षेत्र का है.

महासमुंद: बागबहारा के बोइरदादर गांव के कुंए में जंगली सुअर गिर गया. वन अमला ने रेस्क्यू कर सुअर को कुंए से निकाला. वहीं जंगली सुअर को जैसे ही वन विभाग ने बाहर निकाला, सुअर ने अमले पर हमला कर दिया.

कुएं में गिरा सूअर

जंगली सुअर के हमले से अधिकारियों को चोटें आई हैं. हमले में सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी मोती साहू घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा मे चल रहा है. घटना बागबाहरा वनपरिक्षेत्र का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.