महासमुंद: कटघोरा को हॉट स्पॉट घोषित करने के बाद से ही सभी जिले अलर्ट पर हैं. पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुट गयी है. इसी क्रम में महासमुंद एएसपी ने सभी सब्जी विक्रेताओं, व्यापारियों और बैंक अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर समझाइश दी है.
बैठक में सब्जी विक्रेताओं और किराना व्यापारियों से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा गया है. वहीं बैंकों में भी लोगों को दूर- दूर खड़े होने और साथ ही साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करने पर निर्देश दिया गया.
एडिशनल एसपी मेघा टेंबुलकर और तहसीलदार ने कहा कि हम सब सुबह सब्जी मार्केट और किराना दुकान पर होने वाली भीड़ पर कंट्रोल चाहते हैं, सहयोग करें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने इसे आखिरी चेतावनी बताते हुए सख्ती से पालन करने की बात कही है. बता दें कि पूरे जिले में कुल 22 लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की गई है.