महासमुंद: बागबाहरा पुलिस ने 34 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में तस्करों के अलावा दो स्थानीय संदिग्ध भी शामिल हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 टीम गठित कर पटेरा पाली रेलवे ब्रिज के पास नाकेबंदी की थी.
बागबाहरा की ओर से आ रही कार को पुलिस ने रोका, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 24 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. जब्त शराब की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है.
महासमुंद: कपास से भरे ट्रक में MP से छिपाकर लाई जा रही थी शराब, 7 आरोपियों से 5 लाख की शराब जब्त
मध्यप्रदेश निर्मित शराब बरामद
इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पास ग्राम पटेरा पाली में नाकेबंदी कर एक सफेद रंग की कार को रोका. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कार की डिक्की से 6 पेटी और पिछली सीट से 4 पेटी मध्यप्रदेश से निर्मित अंग्रेजी शराब मिली. जब्त शराब की कीमत 90 हजार बताई जा रही है. इस दोनों मामलों में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.