ETV Bharat / state

ड्यूटी पर जा रही नर्स के साथ युवक ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - टीकाकरण

कोरिया में नर्स से मारपीट (Assault With A Nurse) का मामला सामने आया है. नर्स ने खड़गवां थाने में एक युवक के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. नर्स ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर जाने के दौरान युवक ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नर्स से मारपीट , Assault with a nurse
नर्स से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:31 PM IST

कोरियाः जिले में सभी जगह कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों पर है. युवा, बुजुर्ग सभी में टीका लगवाने की होड़ मची हुई है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए एक युवक ने नर्स के साथ मारपीट की है. सनकी युवक ने ड्यूटी जा रही नर्स के साथ मारपीट कर की. पीड़ित नर्स ने खड़गवां थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई. नर्स ने आरोप लगाया है कि युवक ने ड्यूटी पर जाने के दौरान उसके साथ मारपीट की है. नर्स के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

नर्स की शिकायत पर पुलिस ने केस किया दर्ज

मामले में खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि नर्स सूरजकुंवर ने मारपीट की घटना की शिकायत दर्ज कराई है. नर्स ने आरोप लगाया है कि वह पैनारी उप स्वास्थ्य केंद्र बेलबेहरा पर ड्यूटी करने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में सुरेश कुमार नाम के युवक ने उसको रोक कर उसके साथ गाली-गालौज और मारपीट की. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

VIDEO: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए गांव गई मितानिन के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

ऐसे आरोपियों पर होगी तत्काल कार्रवाईः पुलिस

इस दौरान थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य कर्मी से बदसलूकी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना यह दूसरे की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करना बहुत ही शर्मनाक घटना है. ऐसे आरोपियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले में तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

कोरियाः जिले में सभी जगह कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों पर है. युवा, बुजुर्ग सभी में टीका लगवाने की होड़ मची हुई है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए एक युवक ने नर्स के साथ मारपीट की है. सनकी युवक ने ड्यूटी जा रही नर्स के साथ मारपीट कर की. पीड़ित नर्स ने खड़गवां थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई. नर्स ने आरोप लगाया है कि युवक ने ड्यूटी पर जाने के दौरान उसके साथ मारपीट की है. नर्स के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

नर्स की शिकायत पर पुलिस ने केस किया दर्ज

मामले में खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि नर्स सूरजकुंवर ने मारपीट की घटना की शिकायत दर्ज कराई है. नर्स ने आरोप लगाया है कि वह पैनारी उप स्वास्थ्य केंद्र बेलबेहरा पर ड्यूटी करने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में सुरेश कुमार नाम के युवक ने उसको रोक कर उसके साथ गाली-गालौज और मारपीट की. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

VIDEO: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए गांव गई मितानिन के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

ऐसे आरोपियों पर होगी तत्काल कार्रवाईः पुलिस

इस दौरान थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य कर्मी से बदसलूकी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना यह दूसरे की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करना बहुत ही शर्मनाक घटना है. ऐसे आरोपियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले में तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.