ETV Bharat / state

कोरिया: 21 नंवबर को विश्व मत्स्य दिवस, मत्स्य पालकों को दी जाएगी मोटर सायकल और आइस बॉक्स - World Fishermen's Day Program

21 नंवबर को विश्व मत्स्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मत्स्य पालक जो हर साल 200 दिन मछली विक्रय का काम करते है. उन्हें दो पहिया वाहन और आइस बॉक्स दिया जाएगा.

world fisherman day celebrated on 21 November in koriya
विश्व मत्स्य दिवस
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:32 PM IST

कोरिया: मछली पालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि 21 नंवबर को विश्व मत्स्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिले के विभिन्न मत्स्य बीज प्रक्षेत्रों में किया जा रहा है. ऐसे कृषक जो मछली पालन का कार्य कर रहे हैं, वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ले सकते है. उन्होंने बताया कि ऐसे मत्स्य पालक जो हर साल 200 दिन मछली विक्रय का काम करते है. उन्हें दो पहिया वाहन और आइस बॉक्स दिया जाएगा. जिसमें प्रति मछुआरे पर 60 हजार रुपये का खर्च आएगा. जिसमें विभाग का 24 हजार रुपये का अनुदान और 36 हजार रुपए कृषक का अंशदान रहेगा.

पढ़ें- कोरबा: बढ़ते प्रदूषण का मछलियों पर बुरा असर, 10 प्रजातियों पर अस्तित्व का संकट

इस योजना का लाभ मिलने के लिए कृषक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा. साथ ही बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर साइकल का कोटेशन संलग्नकर मछली पालन विभाग को दिया जाएगा. विश्व मछुआ दिवस कार्यक्रम दिनांक 21 नंवबर को जिले के 5 स्थानों में आयोजित किया जाएगा, इसमें मत्स्य प्रेक्षत्र झुमका, बेलबहरा, जनकपुर, अमहर घुनघुट्टा जलाषय और आमाडांड शामिल हैं.

कोरिया: मछली पालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि 21 नंवबर को विश्व मत्स्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिले के विभिन्न मत्स्य बीज प्रक्षेत्रों में किया जा रहा है. ऐसे कृषक जो मछली पालन का कार्य कर रहे हैं, वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ले सकते है. उन्होंने बताया कि ऐसे मत्स्य पालक जो हर साल 200 दिन मछली विक्रय का काम करते है. उन्हें दो पहिया वाहन और आइस बॉक्स दिया जाएगा. जिसमें प्रति मछुआरे पर 60 हजार रुपये का खर्च आएगा. जिसमें विभाग का 24 हजार रुपये का अनुदान और 36 हजार रुपए कृषक का अंशदान रहेगा.

पढ़ें- कोरबा: बढ़ते प्रदूषण का मछलियों पर बुरा असर, 10 प्रजातियों पर अस्तित्व का संकट

इस योजना का लाभ मिलने के लिए कृषक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा. साथ ही बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर साइकल का कोटेशन संलग्नकर मछली पालन विभाग को दिया जाएगा. विश्व मछुआ दिवस कार्यक्रम दिनांक 21 नंवबर को जिले के 5 स्थानों में आयोजित किया जाएगा, इसमें मत्स्य प्रेक्षत्र झुमका, बेलबहरा, जनकपुर, अमहर घुनघुट्टा जलाषय और आमाडांड शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.