कोरिया: छत्तीसगढ़ की लकड़ी को मध्यप्रदेश ले जाने की तैयारी कर रहे दो तस्करों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया (Wood smuggler arrested in Koriya) है. दरअसल, वन मण्डल मनेन्द्रगढ़ के वनपरिक्ष कुंवारपुर में शनिवार की रात इमारती लकड़ी को चोरी कर ट्रैक्टर से मध्यप्रदेश की ओर तस्कर ले जा रहे थे. इस दौरान वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया. बाकी तस्कर मौके से फरार हो गए. वन विभाग फरार तस्करों की जांच में जुट गई है.
मुखबिर से मिली थी सूचना: मामले की जानकारी देते हुए वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली की फुलझर बीट से रात के समय इमारती लकड़ी चोरी कर मध्य प्रदेश की ओर ले जाने की तैयारी है. कुंवारपुर रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने तत्काल मामले की जानकारी वनमण्डलाधिकारी को दी. जिसके बाद टीम गठित कर ट्रैक्टर चालक को वन विभाग ने पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में लकड़ी तस्कर सक्रियः लावारिश मिली साल की इमारती लकड़ी
ट्रक चालक सहित एक तस्कर गिरफ्तार: सकरी घटिया के पास वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया है. गिरफ्तारी के दौरान लकड़ी तस्करों ने शनिवार की रात वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लकड़ी से लदा ट्रैक्टर जब्त करने की कोशिश की. हालांकि वन विभाग की टीम ने लकड़ी सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर चालक सहित एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है.