कोरिया: जनकपुर में मां महामाया स्व सहायता समूह में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिलाओं को विशेष रूप से आरक्षण दिया जा रहा है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ता और खाद्यान्न सामग्री वितरण के लिए महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं को नियुक्त किया गया है.
कोरिया: जनकपुर में हथठेला में फल-सब्जी बेचने की मिली छूट
अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही महिलाएं
शासन के निर्देशों का पालन करते हुए उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण का काम शुरू किया गया है. राशन दुकान में सैनिटाइजर, साबुन ,पानी की उपलब्धता स्व सहायता समूह महिला बनाए रखती हैं. प्रतिदिन दुकान खोलने के बाद दुकान को सैनिटाइज किया जाता है. महिलाएं दुकान के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखती हैं. महिलाएं इस बात का पूरा ख्याल रखती है कि दुकान के सामने भीड़ ना हो. कोरोना के इस कठिन दौर में ये महिलाएं अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है.