ETV Bharat / state

MCB News भरतपुर में तेंदुए के हमले में महिला की मौत - भरतपुर में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

Woman killed in leopard attack नवगठित जिले एमसीबी में तेंदुए का आतंक बरकरार है. काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण अपनी दैनिक पूर्ति के लिए जंगल जा रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं. रविवार को दातून लेने जंगल गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वन विभाग ने मृतका के परिजनों को सहायता राशि दी है. leopard attack in MCB

Woman killed in leopard attack
तेंदुए के हमले में महिला की मौत
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 4:35 PM IST

तेंदुए के हमले में महिला की मौत

एमसीबी: जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत कुंवारपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में रविवार को तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई. हमले के स्थान पर मिले निशान से पता चला कि महिला के ऊपर तेंदुए ने हमला किया था. देर रात ही पुलिस और वनविभाग की टीम पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर भेज दिया. वन विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी गई.leopard attack in MCB

गन्ने के खेत में मिले तेंदुए के तीन बच्चे, इलाके में दहशत

दातून तोड़ने जंगल गई थी महिला: एमसीबी जिले के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में ग्राम गोधौरा के कोइलारी कुदरा के जंगल में कक्ष क्रमांक 1166पी की घटना है. टेलपारा की रहने वाली फुलझरिया नाम की महिला दातून और सरई पत्ता तोड़ने जंगल गई थी. देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

कोरिया में तेंदुए का हमला: देर रात परिजनों को जंगल में झाड़ियों के बीच क्षत विक्षत शव मिला. महिला के गले में गहरे घाव थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. कर्मचारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. फिलहाल वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

तेंदुए के हमले में महिला की मौत

एमसीबी: जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत कुंवारपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में रविवार को तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई. हमले के स्थान पर मिले निशान से पता चला कि महिला के ऊपर तेंदुए ने हमला किया था. देर रात ही पुलिस और वनविभाग की टीम पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर भेज दिया. वन विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी गई.leopard attack in MCB

गन्ने के खेत में मिले तेंदुए के तीन बच्चे, इलाके में दहशत

दातून तोड़ने जंगल गई थी महिला: एमसीबी जिले के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में ग्राम गोधौरा के कोइलारी कुदरा के जंगल में कक्ष क्रमांक 1166पी की घटना है. टेलपारा की रहने वाली फुलझरिया नाम की महिला दातून और सरई पत्ता तोड़ने जंगल गई थी. देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

कोरिया में तेंदुए का हमला: देर रात परिजनों को जंगल में झाड़ियों के बीच क्षत विक्षत शव मिला. महिला के गले में गहरे घाव थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. कर्मचारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. फिलहाल वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

Last Updated : Dec 12, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.