एमसीबी: जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत कुंवारपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में रविवार को तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई. हमले के स्थान पर मिले निशान से पता चला कि महिला के ऊपर तेंदुए ने हमला किया था. देर रात ही पुलिस और वनविभाग की टीम पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर भेज दिया. वन विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी गई.leopard attack in MCB
गन्ने के खेत में मिले तेंदुए के तीन बच्चे, इलाके में दहशत
दातून तोड़ने जंगल गई थी महिला: एमसीबी जिले के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में ग्राम गोधौरा के कोइलारी कुदरा के जंगल में कक्ष क्रमांक 1166पी की घटना है. टेलपारा की रहने वाली फुलझरिया नाम की महिला दातून और सरई पत्ता तोड़ने जंगल गई थी. देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
कोरिया में तेंदुए का हमला: देर रात परिजनों को जंगल में झाड़ियों के बीच क्षत विक्षत शव मिला. महिला के गले में गहरे घाव थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. कर्मचारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. फिलहाल वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.