मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ के निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने तीन बेटियों को जन्म दिया है. तीनो बेटियां स्वस्थ्य हैं. साथ ही मां के स्वास्थ्य का भी परीक्षण अस्पताल का स्टाफ कर रहा है. तीन बेटियों को एक साथ जन्म देने वाली महिला केल्हारी के सेमरिया गांव की रहने वाली है. डॉक्टरों के मुताबिक मां और बच्चा स्वस्थ हैं.
पहली बार जिले में एक साथ तीन बेटियों का जन्म : आपको बता दें कि नवनिर्मित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ये पहला मौका है जब किसी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया हो.ये तीनों ही बेटियां हैं.डॉक्टरों की टीम के मुताबिक जज्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं. तीनों बेटियों के पिता कमलेश्वर पाव ने अपनी खुशियां जाहिर करते हुए बताया कि ''मेरी तीन बेटियां हुई है और मैं आज बहुत खुश हूं. जिनके घर पर बेटियां हैं वो बहुत ही किस्मत वाले होते हैं. मैं बहुत बड़ा किस्मत वाला हूं.क्योंकि मेरे घर में एक नहीं तीन बेटियों का जन्म एक साथ हुआ है.''
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
परिवार के सभी सदस्य हैं काफी खुश : एक साथ तीन बेटियों का जन्म किसी चमत्कार से कम नहीं है. तीनों ही बच्चियां स्वस्थ्य हैं.वहीं परिवार का हर सदस्य तीनों बच्चियों के आने से फूले नहीं समा रहा है. परिवार में मौजूद बुजुर्गों का मानना है कि तीनों बेटियां भगवान की ही देन हैं.परिवार ने एक साथ बेटियों के जन्म को किस्मत से मिलने वाला बताया है.