ETV Bharat / state

घुमक्कड़ हाथी! तीन दिनों से कोरिया के जंगलों में डेरा डाले बैठा 7 हाथियों का दल - कोरिया के जगलों में हाथी

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का यह दल आज बड़वार वीट के आसपास ही धूम रहा है और यह तीन दिनों से वही ठहरे हुआ है. इन हाथियों ने अभी तक किसी प्रकार की कोई जन-धन की हानि नहीं की हैं. बांस वन क्षेत्रों के अंदर ही वह चराई कर विचरण कर रहे हैं.

Wandering Elephant
घुमक्कड़ हाथी
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 10:49 AM IST

कोरिया: विकासखण्ड भरतपुर में पिछले तीन दिन से सात हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का यह दल आज बड़वार वीट के आसपास ही धूम रहा है और यह तीन दिनों से वही ठहरे हुआ है. इन हाथियों ने अभी तक किसी प्रकार की कोई जन-धन की हानि नहीं की हैं. बांस वन क्षेत्रों के अंदर ही वह चराई कर विचरण कर रहे हैं.

Wandering Elephant
घुमक्कड़ हाथी

परिक्षेत्र अधिकारी बहरासी इन्द्र भान पटेल, परिक्षेत्र सहायक उमरवाह, प्रदीप दुबे, रमेश पटेल समेत वन विभाग का पूरा स्टाफ अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मुस्तैद रहकर हाथियों पर नजर बनाए हुए है. बडवार जंगल के नजदीकी गांव बडवार, देवगढ़ खोह, हरी, वेनीपुरा, भवर खोह, धोवाताल, मन्टोलिया आदि गांव के निवासियों को सावधानी बरतने और हाथियों से दूरी बनाकर रखने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें बताया गया है कि वह हाथियों के साथ छेड़छाड़ न करें.

Wandering ElephantWandering Elephant
घुमक्कड़ हाथी

छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में औसत के कम बारिश, बर्बादी की ओर धान की फसल

हाथियों को लेकर भरतपुर में सतत पेट्रोलिंग जारी है. कोई भी जंगल की ओर न जा सके इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यह क्षेत्र रमदहा पर्यटन स्थल में आता है. लिहाजा वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों को भी समझाइश दी जा रही है कि कुछ दिनों तक वह विशेष सावधानी बरतें और सतर्क रहें. वन विभाग इन हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है.

कोरिया: विकासखण्ड भरतपुर में पिछले तीन दिन से सात हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का यह दल आज बड़वार वीट के आसपास ही धूम रहा है और यह तीन दिनों से वही ठहरे हुआ है. इन हाथियों ने अभी तक किसी प्रकार की कोई जन-धन की हानि नहीं की हैं. बांस वन क्षेत्रों के अंदर ही वह चराई कर विचरण कर रहे हैं.

Wandering Elephant
घुमक्कड़ हाथी

परिक्षेत्र अधिकारी बहरासी इन्द्र भान पटेल, परिक्षेत्र सहायक उमरवाह, प्रदीप दुबे, रमेश पटेल समेत वन विभाग का पूरा स्टाफ अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मुस्तैद रहकर हाथियों पर नजर बनाए हुए है. बडवार जंगल के नजदीकी गांव बडवार, देवगढ़ खोह, हरी, वेनीपुरा, भवर खोह, धोवाताल, मन्टोलिया आदि गांव के निवासियों को सावधानी बरतने और हाथियों से दूरी बनाकर रखने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें बताया गया है कि वह हाथियों के साथ छेड़छाड़ न करें.

Wandering ElephantWandering Elephant
घुमक्कड़ हाथी

छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में औसत के कम बारिश, बर्बादी की ओर धान की फसल

हाथियों को लेकर भरतपुर में सतत पेट्रोलिंग जारी है. कोई भी जंगल की ओर न जा सके इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यह क्षेत्र रमदहा पर्यटन स्थल में आता है. लिहाजा वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों को भी समझाइश दी जा रही है कि कुछ दिनों तक वह विशेष सावधानी बरतें और सतर्क रहें. वन विभाग इन हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.