ETV Bharat / state

MCB News : मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली - ग्रामीण मजदूर

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले में मजदूरों ने एकजुट होकर रैली निकाली.ये मजदूर कलेक्टर दर पर मजदूरी देने की मांग प्रशासन से कर रहे थे.मजदूरों ने सीएम भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.जिसमें बढ़ती महंगाई को देखते हुए कलेक्टर दर के मुताबिक मजदूरी देने की मांग की गई है.

MCB News
मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:00 PM IST

मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली

एमसीबी : दैनिक मजदूरी दर बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंच संघ के नेतृत्व में ग्रामीण मजदूरों, चौकीदारों, फड़मुंशियों ने रैली निकाल जनकपुर का भ्रमण कर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर को ज्ञापन सौंपा. गुरूवार को ग्रामीण मजदूर, राजमिस्त्री, चौकीदार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सहायक, फड़मुंशी ने सरपंच संघ जनपद पंचायत भरतपुर के नेतृत्व मे रैली निकाली.

बढ़ती महंगाई को देखते हुए मजदूरी और वेतन बढा़ने की मांग :प्रदर्शनकारियों के मुताबिक ''वर्तमान में हम लोगों को मिलने वाले मजदूरी और मानदेय बहुत कम दिया जा रहा है. जबकि आज दिन प्रतिदिन बाजार में महंगाई दर बढ़ती जा रहा है.इस महंगाई के दौर में ग्राम पंचायतों में काम करने वाले ग्रामीण मजदूर, कारीगर (राजमिस्त्री) चौकीदार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सहायक एवं फड़मुंशी को मिलने वाली मजदूरी बहुत ही कम है.हम सभी की माननीय मुख्यमंत्री से मांग है कि पंचायतों में काम करने वाले ग्रामीण मजदूरों, राजमिस्त्री, चौकीदार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सहायक फड़मुंशी की मजदूरी दर और मानदेय में वृद्धि की जाए ताकि हम लोगों को भी अपने परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.''

कलेक्टर दर पर मजदूरी की मांग : संतोष कुमार सिंह ने बताया कि '' हमारे ऑपरेटर संघ और मित्र संघ एवं सरपंच संघ की रैली निकाली गई. राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें हमारी प्रमुख मांग है जो हमारा मानदेय है उसमें हम लोग का कलेक्टर दर किया जाए. जितना हमारा मानदेय है उसमें हमारा घर का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है. इस वजह से हमारा मानदेय कलेक्टर दर पर किया जाए यह हमारा निवेदन है.''

ये भी पढ़ें- बच्चों के बीच पहुंचकर कलेक्टर बन गए शिक्षक

ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भी रैली में हुए शामिल : रवि शंकर सिंह ने बताया कि सरपंच संघ, जनपद संघ की ओर से उनके नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई. मजदूरों की मांग है कि मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 या 500 रुपये की जाए. राजमिस्त्री की भी मजदूरी बढ़ाने की बात कही गई है. कम वेतन और मजदूरी से सभी लोग परेशान हैं.''

मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली

एमसीबी : दैनिक मजदूरी दर बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंच संघ के नेतृत्व में ग्रामीण मजदूरों, चौकीदारों, फड़मुंशियों ने रैली निकाल जनकपुर का भ्रमण कर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर को ज्ञापन सौंपा. गुरूवार को ग्रामीण मजदूर, राजमिस्त्री, चौकीदार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सहायक, फड़मुंशी ने सरपंच संघ जनपद पंचायत भरतपुर के नेतृत्व मे रैली निकाली.

बढ़ती महंगाई को देखते हुए मजदूरी और वेतन बढा़ने की मांग :प्रदर्शनकारियों के मुताबिक ''वर्तमान में हम लोगों को मिलने वाले मजदूरी और मानदेय बहुत कम दिया जा रहा है. जबकि आज दिन प्रतिदिन बाजार में महंगाई दर बढ़ती जा रहा है.इस महंगाई के दौर में ग्राम पंचायतों में काम करने वाले ग्रामीण मजदूर, कारीगर (राजमिस्त्री) चौकीदार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सहायक एवं फड़मुंशी को मिलने वाली मजदूरी बहुत ही कम है.हम सभी की माननीय मुख्यमंत्री से मांग है कि पंचायतों में काम करने वाले ग्रामीण मजदूरों, राजमिस्त्री, चौकीदार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सहायक फड़मुंशी की मजदूरी दर और मानदेय में वृद्धि की जाए ताकि हम लोगों को भी अपने परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.''

कलेक्टर दर पर मजदूरी की मांग : संतोष कुमार सिंह ने बताया कि '' हमारे ऑपरेटर संघ और मित्र संघ एवं सरपंच संघ की रैली निकाली गई. राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें हमारी प्रमुख मांग है जो हमारा मानदेय है उसमें हम लोग का कलेक्टर दर किया जाए. जितना हमारा मानदेय है उसमें हमारा घर का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है. इस वजह से हमारा मानदेय कलेक्टर दर पर किया जाए यह हमारा निवेदन है.''

ये भी पढ़ें- बच्चों के बीच पहुंचकर कलेक्टर बन गए शिक्षक

ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भी रैली में हुए शामिल : रवि शंकर सिंह ने बताया कि सरपंच संघ, जनपद संघ की ओर से उनके नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई. मजदूरों की मांग है कि मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 या 500 रुपये की जाए. राजमिस्त्री की भी मजदूरी बढ़ाने की बात कही गई है. कम वेतन और मजदूरी से सभी लोग परेशान हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.