कोरिया: जिले में खनिज विभाग की ओर से रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने लिखित आवेदन कलेक्टर कार्यालय में जमा कर कार्रवाई करने की बात मांग की है. इससे पहले ग्रामीण कोरिया कलेक्टर कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जनदर्शन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने लिखित आवेदन जमा किया है.
ठेका दिए जाने का विरोध कर रहे ग्रामीण
खड़गवां तहसील के चिरमी ग्राम पंचायत के पुरूषों और महिलाओं ने रेत का ठेका दिए जाने पर आपत्ति जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, और रेत का ठेका गलत तरीके से दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि नदी के किनारे उनके पट्टे की जमीन है जिसपर उनका हक है और वो अपनी भूमि नहीं देना चाहते हैं.
ठेके को निरस्त करने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया है उससे कई बार ठेके की जानकारी और कागजात मांगे गए हैं, लेकिन वो कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है, ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि चिरमी के गेज नदी के ठेके को निरस्त किया जाए और अगर देना है तो ग्राम पंचायत को दिया जाए ताकि उसका फायदा ग्रामीणों को मिले. इधर अधिकारी का कहना है नीलामी नियम के अनुसार किया गया है.