कोरिया: मालगाड़ी की चपेट में आकर 2 मजदूरों की मौत हो गई. ये सभी पेंड्रा के गोरखपुर में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. चारों मजदूर पटरियों पर चलते हुए घर की ओर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि उदलकचार के पास रेल पटरी पर ही नाश्ता करने के दौरान अचानक मालगाड़ी आ गई, जब तक वे वहां से भाग पाते, इनमें से दो मजदूरों की कटकर मौत हो गई. वहीं दो मजदूर इस दौरान पानी लाने के लिए गए हुए थे.
-
कोरिया जिले में मालगाड़ी के चपेट में आने से दो श्रमिकों की मृत्यु दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें।
मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को श्रमिकों के परिवारजनों को त्वरित आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
">कोरिया जिले में मालगाड़ी के चपेट में आने से दो श्रमिकों की मृत्यु दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2020
दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें।
मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को श्रमिकों के परिवारजनों को त्वरित आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।कोरिया जिले में मालगाड़ी के चपेट में आने से दो श्रमिकों की मृत्यु दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2020
दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें।
मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को श्रमिकों के परिवारजनों को त्वरित आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और जिला प्रशासन के अधिकारियों को श्रमिकों के परिवारजनों को मदद करने का निर्देश दिया.
नहीं पड़ी किसी की नजर
अब बड़ा सवाल यह है कि पैदल चलकर जाने वाले मजदूर एक छोर से दूसरे छोर तक कैसे पहुंच रहे हैं. सड़क मार्ग पर पुलिस जगह-जगह तैनात है. वहीं रेल पटरियों के सहारे लोग इतना लंबा सफर कर रहे हैं, लेकिन किसी की भी नजर इन पर नहीं पड़ी. सवाल ये है कि आखिर रेलवे पुलिस इस दौरान कहां है. फिलहाल सबको घर जाने की चिंता है, लेकिन आज हुए हादसे से सभी को सबक लेने की जरूरत है.
बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.