कोरियाः मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोठारी में दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 200 से अधिक पशुपालकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. पशु मेला का मुख्य उद्देश्य उन्नत तरीके से पशुपालन कर पशुपालकों को बढ़ावा देना था.
महिला कर रहीं पशुपालन
पशु मेला में पहुंची एक पशुपालक महिला ने बताया कि उन्होंने बचपन से पशुपालन को देखा था. उन्होंने बताया कि पशुपालन उनके घर का मुख्य व्यवसाय है. महिला ने बताया कि उन्होंने सोच रखा था कि उन्हें भी पशुपालन करना है. महिला ने बताया कि वे पिछले 1 साल से पशुपाल कर रही हैं. पशु पालन करते हुए उन्हें काफी फायदा हुआ है. पशु मेला में आने से और नई जानकारियां मिलती हैं. जिससे ज्यादा प्रॉफिट होता है. पशुपालक ने बताया कि पशु चिकित्सक विनीत जयसवाल ने प्रभावित किया उन्होंने बताया कि आप फार्मिंग में काम शुरू करें.
SPECIAL: आधुनिक गौठान से आत्मनिर्भर हो रहे ग्रामीण
अलग-अलग पशुओं का प्रदर्शन
पशुपालन मेला में उन्नत नस्ल की गाय भैंस, बकरी, कुक्कुट और कृतिम गर्भधारण से उत्पादित बछिया का प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित पशुओं में कृत्रिम गर्भधारण के लिए गर्भ परीक्षण कृमि नाशक दवा पान मिनरल मिक्सचर वितरण और हार्मोन उपचार किया गया. पशुपालक और पशु सखियों ने अजोला उत्पादन का प्रदर्शन किया.