ETV Bharat / state

कोरिया में 12 बकरियों की मौत, तेंदुए के हमले की जताई जा रही आशंका - मवेशियों की मौत

कोरिया के कालरी में 12 बकरियों की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए ने बकरियों पर हमला किया है. फिलहाल मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

twelve goats died in koriya
कोरिया में बकरियों की मौत
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:45 PM IST

कोरिया: कालरी में 7 मई की रात किसी जंगली जानवर ने 12 बकरियों पर हमला कर दिया. घटना की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा. वन विभाग ने मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोरिया में बकरियों की मौत

बैकुंठपुर वन मंडल के कोरिया कालरी में छत्रपाल नाम के ग्रामीण के यहां बाड़े में मौजूद 12 बकरियों को किसी जंगली जानवर ने मार दिया. बकरी मालिक का कहना है कि ये घटना रात 2:30 से 3 बजे के बीच की है. उन्होंने जंगली जानवर को तो नहीं देखा पर उनका कहना है कि ये हमला तेंदुए ने किया है. वन विभाग ने मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोरिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मवेशियों की मौत

पेंड्रा के जंगल से लगा हुआ है इलाका

बैकुंठपुर रेंजर अखिलेश मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि किस जानवर ने हमला कर बकरियों को मारा है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरिया कालरी, पेंड्रा जिले के जंगल से लगा हुआ है. तेंदुए के हमले से भी इनकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि पेंड्रा जिले के जंगलों में तेंदुए हैं. वो खाने की तलाश में भटकते हुए इधर आ सकते हैं. लेकिन पोस्टमार्मटम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

ग्रामीण ने की मुआवजे की मांग

फिलहाल छत्रपाल ने मुआवजे के लिए वन विभाग से निवेदन किया है. छत्रपाल का एकमात्र व्यवसाय बकरी पालन ही है. एक साथ इतनी बकरियों की मौत से आर्थिक तंगी की स्थिति बन गई है. वहीं तेंदुए के हमले की आशंका से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. फिलहाल रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि मवेशियों की मौत कैसे और किस वजह से हुई है.

कोरिया: कालरी में 7 मई की रात किसी जंगली जानवर ने 12 बकरियों पर हमला कर दिया. घटना की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा. वन विभाग ने मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोरिया में बकरियों की मौत

बैकुंठपुर वन मंडल के कोरिया कालरी में छत्रपाल नाम के ग्रामीण के यहां बाड़े में मौजूद 12 बकरियों को किसी जंगली जानवर ने मार दिया. बकरी मालिक का कहना है कि ये घटना रात 2:30 से 3 बजे के बीच की है. उन्होंने जंगली जानवर को तो नहीं देखा पर उनका कहना है कि ये हमला तेंदुए ने किया है. वन विभाग ने मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोरिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मवेशियों की मौत

पेंड्रा के जंगल से लगा हुआ है इलाका

बैकुंठपुर रेंजर अखिलेश मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि किस जानवर ने हमला कर बकरियों को मारा है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरिया कालरी, पेंड्रा जिले के जंगल से लगा हुआ है. तेंदुए के हमले से भी इनकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि पेंड्रा जिले के जंगलों में तेंदुए हैं. वो खाने की तलाश में भटकते हुए इधर आ सकते हैं. लेकिन पोस्टमार्मटम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

ग्रामीण ने की मुआवजे की मांग

फिलहाल छत्रपाल ने मुआवजे के लिए वन विभाग से निवेदन किया है. छत्रपाल का एकमात्र व्यवसाय बकरी पालन ही है. एक साथ इतनी बकरियों की मौत से आर्थिक तंगी की स्थिति बन गई है. वहीं तेंदुए के हमले की आशंका से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. फिलहाल रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि मवेशियों की मौत कैसे और किस वजह से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.