ETV Bharat / state

बारातियों को लेकर आई कार चुरा ले गए चोर, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा - कोरिया

शादी स्थल से बोलेरो वाहन चुरा कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से पकड़ा.

गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 7:11 AM IST

कोरिया : जिले के जनकपुर में बारात लेकर आए वाहन को चोरों ने पार कर दिया था. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोरियों को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा. चोर मध्यप्रदेश की ओर भाग रहे थे, पुलिस ने आरोरियों को पोड़ी बैरियर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

जनकपुर में शादी समारोह स्थल से बोलेरो वाहन चुराकर आरोपी मध्यप्रदेश की ओर भागे रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मुश्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की और अन्तर्राज्यीय चोरों को पकड़कर हवालात में पहुंचा दिया.

आरोपियों के पास से चोरी की गई कार और चोरी में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की गई है.

महारानीपुर का निवासी है आरोपी

आरोपियों में एक मो. अकरम मध्यप्रदेश के कोतमा और दूसरा सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र के महारानीपुर का निवासी है. जो मनेंद्रगढ़ के मिशन मोहल्ला में रह रहा था. चोरी की गई बोलेरो वाहन शादी में बैंडवालों को लेकर शहडोल से जनकपुर आई थी.

पोड़ी बेरियर मध्यप्रदेश से पकड़ा

रात 10 बजे वाहन की चोरी कर आरोपी सीधी जिला की ओर भाग रहे थे. जिन्हें पुलिस ने नाके बंदी कर पोड़ी बैरियर मध्यप्रदेश से पकड़ लिया.

कोरिया : जिले के जनकपुर में बारात लेकर आए वाहन को चोरों ने पार कर दिया था. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोरियों को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा. चोर मध्यप्रदेश की ओर भाग रहे थे, पुलिस ने आरोरियों को पोड़ी बैरियर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

जनकपुर में शादी समारोह स्थल से बोलेरो वाहन चुराकर आरोपी मध्यप्रदेश की ओर भागे रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मुश्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की और अन्तर्राज्यीय चोरों को पकड़कर हवालात में पहुंचा दिया.

आरोपियों के पास से चोरी की गई कार और चोरी में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की गई है.

महारानीपुर का निवासी है आरोपी

आरोपियों में एक मो. अकरम मध्यप्रदेश के कोतमा और दूसरा सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र के महारानीपुर का निवासी है. जो मनेंद्रगढ़ के मिशन मोहल्ला में रह रहा था. चोरी की गई बोलेरो वाहन शादी में बैंडवालों को लेकर शहडोल से जनकपुर आई थी.

पोड़ी बेरियर मध्यप्रदेश से पकड़ा

रात 10 बजे वाहन की चोरी कर आरोपी सीधी जिला की ओर भाग रहे थे. जिन्हें पुलिस ने नाके बंदी कर पोड़ी बैरियर मध्यप्रदेश से पकड़ लिया.

Intro:कोरिया जिले के जनकपुर में बारात लेकर आई बोलेरो को चोरी कर फरार दो अन्तर्राज्यीय चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। शादी कार्यक्रम से हुई थी चोरी बोलोरो । सूचना मिलते ही पुलिस ने तवत कार्यवाही करते हुऐ भाग रहे आरोपियों को मध्यप्रदेश से पकड़ा ।

Body:जनकपुर में शादी समारोह स्थल से बोलेरो वाहन को चुराकर भाग रहे दो की जानकारी जनकपुर पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए नाकाबंदी कर अन्तर्राज्यीय चोरों को पडकने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की गयी बोलेरो वाहन एवं चोरी में प्रयुक्त पल्सर बाइक को भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों में एक मो. अकरम मध्यप्रदेश के कोतमा का ​और दूसरा सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र के महारानीपुर का निवासी है जो कि मनेंद्रगढ़ के मिशन मोहल्ला में रह रहा था। चोरी की गई बोलेरो शादी में बाजे वालों को लेकर जयसिंह नगर से शहडोल से जनकपुर आयी थी। रात दस बजे बोलेरो को चोरी कर आरोपी सीधी जिला की ओर भाग रहे थे। Conclusion:जिन्हे पुलिस द्वारा नाके बंदी कर थाना कुसुमी, पोड़ी बेरियर मध्यप्रदेश से पकड़ लिया गया।
बाइट - श्रावण टंडन (थाना प्रभारी,जनकपुर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.