ETV Bharat / state

MCB: चिरमिरी के इस वार्ड में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं, वार्डवासी लगा रहे विकास की गुहार - वार्ड में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं

chirmiri nagar nigam एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के पलथा जाम में रहने वाले लोग विकास से कोसो दूर हैं. बिजली सड़क और पानी की समस्या यहां लंबे समय से बनी हुई है. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. विधायक विनय जायसवाल और महापौर कंचन जायसवाल के गृह ग्राम चिरमिरी क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी गुहार लगा रहे हैं.

No basic facilities in the ward
वार्ड में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:43 PM IST

वार्ड में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं

एमसीबी: chirmiri nagar nigam आपको बता दें कि नगर पालिक निगम चिरमिरी का वार्ड नं 8, जहां 35 घर हैं. इनमें रहने वाले लगभग 200 लोगों के पास आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. वार्डवासी बताते हैं कि "कई बार बिजली को लेकर शिकायत भी निगम में जाकर की गई है. लेकिन आज तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली है. mcb news update पार्षद, महापौर और विधायक चुनाव के वक्त ही आते हैं और आश्वाशन देते हैं कि जल्द यहां की समस्या का निपटारा करेंगे. आज तक इस वार्ड की समस्या वैसी ही बनी हुई है. irregularities in ward

"निगम में लिखित शिकायत भी कर चुके हैं": वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली 75 साल की भालो बाई ने बताया कि "मरे बच्चे जब छोटे थे तब से यहां रह रही हूँ. आज तक इस वार्ड में कोई भी काम नहीं किया गया." वहीं राजनाथ ने बताया कि "हम लोग कई बार निगम में जाकर लिखित शिकायत भी कर चुके हैं. उसके बाद भी हमारे वार्ड में बिजली पानी सड़क की समस्या बनी हुई है."

यह भी पढें: कोरिया में किसान ने खेत में खड़ी फसल का कटाया टोकन, निरीक्षण दल के हत्थे चढ़ा

"जल्द होगा सड़क का भूमि पूजन": नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 8 पलथा जाम की समस्या को लेकर विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि "वार्ड नम्बर 8 चिरमिरी का वनांचल एरिया है. आजादी के बाद पलथा जाम में न लाइट है, न पानी है. वहां लोग दूर दूर रहते हैं. पहली बार हमने 40 लाख रुपये मंजूर कराया है. जहां जल्द ही सड़क का भूमि पूजन करेंगे. बिजली को लेकर सीएसईबी में जल्द टेन्डर प्रक्रिया होगी. जहां 3 से 6 महीने में सुविधा पहली बार पहुचेंगीं."

वार्ड में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं

एमसीबी: chirmiri nagar nigam आपको बता दें कि नगर पालिक निगम चिरमिरी का वार्ड नं 8, जहां 35 घर हैं. इनमें रहने वाले लगभग 200 लोगों के पास आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. वार्डवासी बताते हैं कि "कई बार बिजली को लेकर शिकायत भी निगम में जाकर की गई है. लेकिन आज तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली है. mcb news update पार्षद, महापौर और विधायक चुनाव के वक्त ही आते हैं और आश्वाशन देते हैं कि जल्द यहां की समस्या का निपटारा करेंगे. आज तक इस वार्ड की समस्या वैसी ही बनी हुई है. irregularities in ward

"निगम में लिखित शिकायत भी कर चुके हैं": वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली 75 साल की भालो बाई ने बताया कि "मरे बच्चे जब छोटे थे तब से यहां रह रही हूँ. आज तक इस वार्ड में कोई भी काम नहीं किया गया." वहीं राजनाथ ने बताया कि "हम लोग कई बार निगम में जाकर लिखित शिकायत भी कर चुके हैं. उसके बाद भी हमारे वार्ड में बिजली पानी सड़क की समस्या बनी हुई है."

यह भी पढें: कोरिया में किसान ने खेत में खड़ी फसल का कटाया टोकन, निरीक्षण दल के हत्थे चढ़ा

"जल्द होगा सड़क का भूमि पूजन": नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 8 पलथा जाम की समस्या को लेकर विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि "वार्ड नम्बर 8 चिरमिरी का वनांचल एरिया है. आजादी के बाद पलथा जाम में न लाइट है, न पानी है. वहां लोग दूर दूर रहते हैं. पहली बार हमने 40 लाख रुपये मंजूर कराया है. जहां जल्द ही सड़क का भूमि पूजन करेंगे. बिजली को लेकर सीएसईबी में जल्द टेन्डर प्रक्रिया होगी. जहां 3 से 6 महीने में सुविधा पहली बार पहुचेंगीं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.