कोरिया: जिले के मनेन्द्रगढ़ में एक किशोर ने अपने घर के बाथरूम में खुद को कैद कर आग के हवाले कर लिया. इससे 14 वर्षीय किशोर की घटना स्थल में ही मौत हो गई. किशोर को स्कूल में नकल करते पकड़े जाने के बाद उसे फेल कर दिया गया था, जिससे आहत होकर उसने मौत को गले लगा लिया. मामला मनेन्द्रगढ़ के मौहरपारा इलाके का है.
बता दें कि मनेन्द्रगढ़ के मौहरपारा इलाके का रहने वाला मृतक केंद्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में कक्षा 9 वीं का छात्र था. पिछले साल इसी कक्षा में फेल होने के कारण वह इस साल भी उसी में पढ़ रहा था, जिससे वो बहुत बेहद निराश था.
बाथरूम में खुद पर छिड़का मिट्टी का तेल
मामले में जब ETV भारत ने प्रभारी प्राचार्य से बात की तो, उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया, लेकिन ऑफ द कैमरा बताया कि बुधवार को स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा में शिक्षकों ने उसे नकल के साथ पकड़ लिया. तब शिक्षकों ने इस बात की जानकारी देने के लिए छात्र के घर में फोन लगाया. फोन रिसीव न होने पर दो शिक्षक छात्र को उसके घर छोड़ कर आ गये. इस बीच छात्र ने घर के बाथरूम में खुद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली.
पढ़ें : कोरिया: कलयुगी बेटे का 'कमाल', बीमा की राशि हड़पने बनवा लिया मां का डेथ सर्टिफिकेट
पुलिस जांच के बाद होगा खुलासा
घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि जांच होने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.