कोरिया: जिले के प्रतिष्ठित स्कूल एकलव्य में एक शिक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह शिक्षक सचदेवा कॉलेज भिलाई की ओर से पढ़ाने आया था.
मामला 21 मई के एकलव्य स्कूल परिसर का है, जहां इंद्रजीत गिरी नामक शिक्षक ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा ली है. बहुत देर तक कमरा बंद रहने पर परिसर में रह रहे अन्य शिक्षकों को संदेह हुआ, जिसके बाद शिक्षकों ने कमरे को खोला, तो देखा कि इंद्रजीत फांसी पर लटका हुआ है. इसके बाद शिक्षकों द्वारा खड़गवां पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार जांच में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी.