कोरिया :पति पत्नी का रिश्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहता है. इस रिश्ते के हाईवे पर कभी सड़क अच्छी और सपाट रहती है,तो कभी उबड़ खाबड़ जर्जर रास्तों से इंसान को गुजरना होता है. बावजूद इसके दांपत्य जीवन की गाड़ी गाहे बगाहे अपने मंजिल तक पहुंच जाती है.लेकिन कई बार ये गाड़ी रास्ते में ओव्हर स्पीड होकर रास्ता भटक भी जाती है.जिसमें नुकसान होना तय है.ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले में सामने आया.जहां पति ने खौफनाक कदम उठाकर हर किसी को चौंका दिया.
दामाद ने उठाया खौफनाक कदम : पटना थाना क्षेत्र के कसरा भैसामुड़ा गांव में दामाद के कारनामे ने उसे जेल पहुंचाने का काम किया है. दरअसल प्रवीण कुमार की शादी पटना के कसरा भैसामुड़ा गांव में हुई थी. कुछ साल रिश्ता ठीक चला.लेकिन बाद में पति पत्नी के बीच अनबन होने लगी.जिससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके आ गई.बुधवार को प्रवीण कुमार अपनी पत्नी को लेने के लिए कसरा भैसामुड़ा गांव आया.लेकिन पत्नी ने साथ जाने से मना कर दिया.इसके बाद पति ने जो किया वो बेहद खौफनाक था.
आग लगाकर भागा दामाद : प्रवीण अपने ससुरालवालों से कई बार पत्नी को भेजने के लिए कह चुका था.लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई.बुधवार शाम 6 बजे से प्रवीण कुमार वापस गांव आया और ससुरालवालों को पत्नी को भेजने के लिए कहा.लेकिन प्रवीण को ससुरालवालों ने घर के बाहर से भगा दिया.इसके बाद रात 10 बजे प्रवीण फिर आया.10 बजे प्रवीण ने ससुराल का दरवाजा खटखटाया.लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला.इसके बाद प्रवीण ने खलिहान में रखी गई फसल में आग लगा दी.जिससे पूरा धान जलकर राख हो गया.जिसकी शिकायत प्रवीण की सास ने पटना थाना में की है.सास की शिकायत पर दामाद प्रवीण के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 435 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.