कोरिया : कोरिया जिले के कठौतिया-जनकपुर मुख्य (Soil filling work started on both sides of Kathautia Janakpur main road in Korea) मार्ग के किनारे मिट्टी फिलिंग नहीं होने के कारण वाहन चालकों को साइड लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार तो वाहन चालक गाड़ी समेत दुर्घटना का शिकार भी हो जाते थे. हाल ही में कई घटनाएं इस सड़क पर हुई हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी की उदासीनता खत्म हुई और अब जाकर विभाग ने यहां मिट्टी भराई का काम शुरू किया है.
कठौतिया-घुघरी मार्ग में सड़क के दोनों ओर हैं दो फीट तक गहरे गड्ढे : बता दें कि कोरिया जिला अंतर्गत कठौतिया से घुघरी तक करीब 127 किलोमीटर के मुख्य मार्ग के दोनों किनारे करीब डेढ़ से दो फीट गहरा गड्ढा होने के कारण बड़े बड़े वाहनों से छोटे वाहन चालक और राहगीरों को साइड लेने में काफी परेशानी होती थी. इस कारण कई बार यहां वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. ईटीवी भारत ने 17 मार्च को प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद पीडब्ल्यूडी के जनकपुर एसडीओ की ओर से यहां सड़क किनारे मिट्टी फिलिंग का काम शुरू कर दिया गया है.