कोरिया: भरतपुर वनांचल क्षेत्र कोटाडोल के पास ग्राम च्यूल और नारायणपुर में सात हाथियों का दल पहुंच गया. यहां कई घर हाथियों ने तोड़ दिए हैं. डर की वजह से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर अब वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हैं. हाथियों को गांव से दूर रखने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें: बलरामपुर में नहीं हैं महिलाएं सुरक्षित, राजपुर में फिर एक नाबालिग से दुष्कर्म
हाथियों ने खाया ग्रामीणों का धान
हाथियों ने ग्राम च्यूल निवासी रंगलाल के घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में रखे धान को खा लिया. हाथियों ने आलू की फसल को रौंद दिया. नारायणपुर निवासी रंगलाल और दलप्रताप के घर में तोड़फोड़ करते हुए ग्रामीण अंचलों में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.
डर के साए में ग्रामीण
हाथियों के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हमने पूरी रात जागकर गुजारी है कि कहीं कोई हाथी ना आ जाए और हमारे घर पर हमला न कर दे. वहीं वन विभाग बहरासी रेंज की टीम हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है. लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.