कोरिया: जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरिया के शहरों को सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है. प्रशासन के निर्देश पर फायर फाइटर की मदद से पूरे शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे राज्य को सैनिटाइज किया जा रहा है. सभी जिलों में भी इसे लेकर प्रशासन सतर्क होकर काम कर रहा है. जिला प्रशासन ने फायर फाइटर की टीम और होमगार्ड के जवानों को शहर में सैनिटाइजर के छिड़काव करने का निर्देश दिया है. होमगार्ड के जवान कमांडेट शेखर बोडवरकर ने बताया कि पूरे जिले को सेनेटाइज करने पर काफी हद तक वायरस से लड़ने के खिलाफ मददगार साबित होगा.