कोरिया: सीतामढ़ी हरचौका में लगातार ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन से रेत माफिया में बौखलाहट दिखने लगी है. रेत उत्खनन को लेकर लगातार हो रहा विरोध माफिया को इतना नागवार गुजरा कि उसने ग्रामीणों से गाली-गलौज की. इतना ही नहीं ग्रामीणों के गोली मारने की धमकी तक दे डाली. मामले में ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सीतामढ़ी हरचौका के मवई नदी से रेत के खनन को रोकने के लिए ग्रामीण लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों के प्रदर्शन और गुस्से को देखते हुए फिलहाल प्रशासन ने रेत खनन पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है. इस वजह से रेत माफिया बौखलाए हुए हैं.
कोरिया: मवई नदी में अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
मौके से भागे माफिया
बौखलाहट में रात को रेत माफिया ने धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से गाली गलौज की. इसके बाद ग्रामीणों ने जब धरना से पीछे नहीं हटने की बात की तो रेत माफिया ने ग्रामीणों को गोली मारने की धमकी दे डाली. आक्रोशित ग्रामीण जब रेत माफिया को पकड़ने के लिए दौड़े तो वह हड़बड़ाहट में मौके से भागने लगा. इस दौरान रेत माफिया की गाड़ी की चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार आ गया. जिससे वह घायल हो गया.
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
ग्रामीणों के मुताबिक करीब 12 लोग मंगलवार को ग्रामीणों को धमकाने आए थे. लेकिन ग्रामीणों को भारी पड़ता देख सभी वहां से भाग निकले. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.