धमतरी : जिले के नारी गांव में सितंबर माह में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर आज सोमवार को साहू समाज ने फिर आवाज बुलंद किया है. साहू समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में धमतरी एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. गांववालों ने मामले की फिर से जांच करने की मांग रखी है.
संदेहास्पद मौत को लेकर जांच की मांग : धमतरी जिले के नारी गांव के ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि हमारे ग्रामीण साहू समाज के पूर्व सचिव और वर्तमान ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष ननकू राम साहू की आकस्मिक मौत दिनांक 17 सितंबर 2024 की रात को संदेहास्पद रूप में हुआ है. पुलिस को मौके पर बहुत सारे साक्ष्य मिले हैं, जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है. चूंकि आज घटना को लगभग दो माह होने जा रहा है, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : मृतक ननकू राम साहू की 17 सितंबर को मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन और साहू समाज ने आरोप लगाया है कि ननकू राम की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि एक हत्या थी. साहू समाज ने पुलिस से मांग किया है कि इसमें फिर से जांच कर दोषियों की तलाश किया जाए और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
जिस स्थान और ननकू राम की लाश मिली थी, उस स्थान पर और भी लोगों की मौजूदगी थी. शराब सेवन के बाद एक ही डिस्पोजल में जहर जैसे कुछ सामग्री थी, लेकिन अन्य डिस्पोजल में कोई ऐसी स्थिति नहीं थी. हमे संदेह है कि ननकू राम साहू का मर्डर हुआ है. : सावित्री बाई साहू, परिजन
स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग : साहू समाज के लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से बार बार गुहार लगाई, बावजूद इसके कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है. इस वजह से अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. पीड़ित परिवार और क्षेत्र में पदस्थ सामाजिक और ग्रामीण पदाधिकारी दहशत में है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना हमारे साथ भी ना हो.
पुलिस से निवेदन है कि हमारे सामाजिक बंधु के संदेहास्पद मौत पर स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच अतिशीघ्र करवाने की कृपा करेंगे. : पोखराज साहू, सदस्य, साहू समाज
एसपी ने दिया दोबारा जांच का भरोसा : इस मामले के संबंध में धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय का कहना है कि नारी गांव के ग्रामीणों ने मुलाकात की है, उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई है. पुलिस की जांच को उन्हें समझाया गया है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. परिजनों की मांग को संज्ञान में लिया गया है. एसपी ने भरोसा दिया है कि जरूरत पड़ने पर पूरे मामले की फिर से जांच कराई जाएगी.