कोरिया: पुलिस ने युवती को अपने ही प्रेमी को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवती ने प्रेमी को खुद से दूर नहीं जाने देना चाहती थी और इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस की पड़ताल में हुआ खुलासा
कई बार धमकी मिलने से परेशान युवक ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. युवक की शिकायत पर जब पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़ित की प्रेमिका ही निकली.
टेलीकॉम कंपनी में सेल्स गर्ल है युवती
पुलिस ने जब उस नंबर की पड़ताल की, जिससे धमकी दी जा रही थी, तो ग्राहक का कहना था कि, उसे यह सिमकार्ड टेलीकॉम कंपनी की सेल्स गर्ल के जरिए लिया है. युवक की निशानदेही पर जब पुलिस ने आरोपी युवती से पूछताछ की तो उसका कहना था कि, वो प्रेमी को खुद से दूर नहीं जाने देना चाहती थी, इसी वजह से उसने ऐसा किया.
शादीशुदा है युवती का प्रेमी
बताया जा रहा है कि आरोपी युवती का प्रेमी पहले से शादीशुदा है और वो प्रेमिका से दूरी बनाने लगा था. प्रेमी को अपने करीब लाने के लिए युवती ने अज्ञात नंबर से अश्लील तस्वीरें भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी.