कोरिया : शिक्षा के साथ खेल प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है, लेकिन कोरिया जिले के केल्हारी हाई स्कूल में खेल मैदान होने के बावजूद स्टूडेंट्स इसमें आज तक खेल नहीं पाए.
जिले के केल्हारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का निर्माण साल 2012 में हुआ था. स्कूल निर्माण के वक्त निर्माण एजेंसी ने मैदान से मिट्टी खोदकर गड्ढा बना दिया था, वहीं खेल मैदान में गड्ढे होने के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से स्कूल का हैंड ओवर लेकर शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया.
7 साल बीत जाने के बाद भी इस गड्ढे को पाटा नहीं जा सका है. इसकी वजह से बच्चों को खेल मैदान का लाभ नहीं मिल पा रहा और वे अपनी प्रतिभा नहीं निखार पा रहे हैं और तो और स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराने में असमर्थ है.
बारिश के समय गड्ढे में भर जाता है पानी
बारिश के समय गड्ढे में पानी भरने से स्थिति और खराब हो जाती है, लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
पढ़ें- बेमेतरा : सड़क की मांग लेकर पहुंचे थे स्कूली बच्चे, कलेक्टर के गुस्से का होना पड़ा शिकार
जिम्मेदारों ने नहीं दिया कोई ध्यान
स्कूल के प्राचार्य बताते हैं कि, 'उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस परेशानी की सूचना दी है, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया गया. इस स्कूल के बच्चे खेलों में राज्य स्तर तक क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं बच्चों का कहना है कि, 'अगर मैदान समतल होता तो बहुत से बच्चे अलग-अलग खेलों का अभ्यास करते और स्कूल के साथ-साथ जिले और राज्य का नाम रोशन कर पाते.'
समतलीकरण के निर्देश दिए
वहीं मामले में मनेंद्रगढ़ के SDM आर.पी चौहान ने कहा कि, 'PWD को समतलीकरण करने के निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा'.