कोरिया: गेल्हापानी के प्राथमिक शाला के बच्चों को गणतंत्र दिवस के मौके पर स्मार्ट क्लास की सौगात मिली है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी और स्थानीय पार्षद ने स्मार्ट क्लास की शुरुआत की.
स्मार्ट शिक्षा की अवधारणा वास्तव में 21वीं सदी के छात्रों के लिए एक वरदान है. प्रौद्योगिकी के जरिए मानव जीवन में हो रहे बदलाव के लिए स्मार्ट क्लास आज की जरूरत बनती जा रही है. स्मार्ट क्लास से बच्चों के बैग का बोझ कम होगा.
स्मार्ट क्लास से होगा विकास
छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास विकसित किया जा रहा है. इसमें टेलीविजन स्क्रीन पर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. प्रयोग के तौर पर 'दीक्षा' ऐप के जरिए बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.
पढे़:कांकेर में शिक्षक की बड़ी लापरवाही, जमीन पर पड़ा मिला राष्ट्रीय ध्वज
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को बनाया जाएगा स्मार्ट
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरे स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने की तैयारी चल रही है. अगले सत्र से सभी स्कूल में कम से कम 2 से 4 क्लास को स्मार्ट क्लास बना दी जाएगी.