कोरिया : चिरमिरी की प्राची मिश्रा ने साल 2018-19 में आयोजित बैचलर ऑफ साइंस हार्टिकल्चर की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है.
विवेकानंद सभागार में विश्वविद्यालय के 34वें स्थापना दिवस पर प्राची को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
कृषि वैज्ञानिक बनना है लक्ष्य
बातचीत में प्राची ने बताया कि वह कृषि वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती है. प्राची ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि 'मुझे परिवार और टीचर का सपोर्ट न मिला होता, तो शायद यह संभव नहीं था. मुझे अभी और भी मेहनत करनी है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है'.