ETV Bharat / state

कोरिया: 12 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - नारकोटिक्स

कोरिया (Koriya) में एक होटल की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा (Hemp) का कारोबार (business) करने वाले आरोपी (charged) को पुलिस गिरफ्तार (Arrested) किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 12 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया.

police arrested drug dealer in koriya
कोरिया में नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 5:56 PM IST

कोरियाः होटल संचालित करने की आड़ में अवैध मादक पदार्थ को बेचने वाले आरोपी को चिरमिरी और पोंड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 12 किलो 600 ग्राम गांजा (2 kg 600 g hemp) पुलिस ने बरामद किया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये हैं.

कोरिया पुलिस, जिले में नारकोटिक्स और ड्रग्स (Narcotics and drugs) के खिलाफ 'निजात अभियान' (Salvation Campaign) चला रही है. जिसके तहत कोरिया में अवैध नशीले कारोबार (drug trade) के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में 4 सितम्बर 2021 को मुखबिर (informer) से सूचना मिली थी कि पोंड़ी में एक संग्दिध व्यक्ति अपने होटल में अवैध गांजा रखकर विक्रय कर रहा है.

MISS YOU SIDHARTH : सिद्धार्थ की मौत से टूट चुकी है शहनाज, आंखों से थम नहीं रहे आंसू

मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (SP) कोरिया संतोष कुमार सिंह औ एएसपी मधुलिका सिंह के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना पोंड़ी एवं चिरमिरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी कालिया उर्फ वेंकट राव निवासी बेनिया दफाई पोंड़ी को गिरफ्तार किया.

जब पुलिस ने उसके होटल की तलाशी ली. तो जहां से 12 किलो 600 ग्राम गांजा (कीमत करीब 1,20,000 रुपए) जब्त्त किया गया और आरोपी के खिलाफ 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी युवक को रिमांड के लिए भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

कोरियाः होटल संचालित करने की आड़ में अवैध मादक पदार्थ को बेचने वाले आरोपी को चिरमिरी और पोंड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 12 किलो 600 ग्राम गांजा (2 kg 600 g hemp) पुलिस ने बरामद किया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये हैं.

कोरिया पुलिस, जिले में नारकोटिक्स और ड्रग्स (Narcotics and drugs) के खिलाफ 'निजात अभियान' (Salvation Campaign) चला रही है. जिसके तहत कोरिया में अवैध नशीले कारोबार (drug trade) के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में 4 सितम्बर 2021 को मुखबिर (informer) से सूचना मिली थी कि पोंड़ी में एक संग्दिध व्यक्ति अपने होटल में अवैध गांजा रखकर विक्रय कर रहा है.

MISS YOU SIDHARTH : सिद्धार्थ की मौत से टूट चुकी है शहनाज, आंखों से थम नहीं रहे आंसू

मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (SP) कोरिया संतोष कुमार सिंह औ एएसपी मधुलिका सिंह के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना पोंड़ी एवं चिरमिरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी कालिया उर्फ वेंकट राव निवासी बेनिया दफाई पोंड़ी को गिरफ्तार किया.

जब पुलिस ने उसके होटल की तलाशी ली. तो जहां से 12 किलो 600 ग्राम गांजा (कीमत करीब 1,20,000 रुपए) जब्त्त किया गया और आरोपी के खिलाफ 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी युवक को रिमांड के लिए भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.