एमसीबी: जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल में रविवार की सुबह से ही मौसम करवटें बदल रहा था. आसमान में काले बादल गरज रहे थे. इस बीच दोपहर के वक्त कोटाडोल थाना क्षेत्र के बड़गांव कला बसखोहर (पंडोपारा) में एक साथ 3 युवक 18 साल के कलेज पंडो, 20 साल के जयराम पंडो और 19 साल बाबूलाल पंडो आम के पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी अचानक पास ही तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में तीनों युवक आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कलेज पंडो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल जयराम और बाबूलाल पंडो को एंबुलेंस से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पिछले महीने झुलसे थे 6 मजदूर: जिले में बीते 9 मई को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को खतरे से बाहर बताया.
22 अप्रैल का हुई थी चार लोगों की मौत: एमसीबी और जीपीएम जिलों में 22 अप्रैल 2023 को आकाशीय बिजली से चार लोगों की जान चली गई थी. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के अलग अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं दो अन्य घायल हो गये. पहली घटना एमसीबी के नागपुर इलाके की थी, जहां सोनबरसा गांव में दो भाई खेत में काम कर रहे थे. आशीष टोप्पो और उसका भाई बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई.
एमसीबी के जनकपुर में भी गिरी थी बिजली: 22 अप्रैल को ही बिजली गिरने की दूसरी घटना जनकपुर में हुई. यहां शिवचरण, उनके बेटे अजीत कुमार और भतीजे संतोष कुमार जनकपुर के रामगढ़ में घर बनाने का काम कर रहे थे. तभी वह आसामानी बिजली की चपेट में आ गए. इस घटना में शिवचरण की मौके पर मौत हो गई. जबकि उनके भतीजे और बेटे घायल हो गए.