कोरिया: मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले से 100 बोरी धान को अवैध रूप (Paddy brought from Madhya Pradesh) से ट्रेक्टर ट्राली में रखकर छत्तीसगढ़(Tractor trolley caught in Chhattisgarh) के भरतपुर ब्लाक में खपाने के लिए लाने पर जनकपुर पुलिस ने धान सहित ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर तहसीलदार भरतपुर को सूचित कर जब्त की. विदित हो कि कोरिया जिले का दूरस्थ विकास खंड भरतपुर सीमावर्ती क्षेत्र है. इसके तीनों ओर मध्यप्रदेश का सीधी, शहडोल व सिंगरौली जिला से लगा हुआ है. जिससे मध्यप्रदेश के इन्हीं सीमावर्ती जिलों से अवांछित व्यक्तियों द्वारा चोरी छिपे धान को भरतपुर ब्लाक मे लाकर खपा देते हैं. परन्तु इस बार पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के द्वारा म.प्र. से धान लाकर छ.ग. में अवैध रूप से खपाने पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश पर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन चौकन्नी होकर लगातार भ्रमण कर रही है.
मध्यप्रदेश से ट्रेक्टर ट्राली में रखकर लाया गया सैकड़ों बोरी धान छत्तीसगढ़ में पकड़ाया - मध्यप्रदेश से ट्रेक्टर ट्राली में रखकर लाया गया सैकड़ों बोरी धान
मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले से 100 बोरी धान को अवैध रूप से (Paddy brought from Madhya Pradesh) ट्रेक्टर ट्राली में रखकर छत्तीसगढ़ (Tractor trolley caught in Chhattisgarh) के भरतपुर ब्लाक में खपाने के लिए लाने पर जनकपुर पुलिस ने धान सहित ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर तहसीलदार भरतपुर को सूचित कर धान जब्त की.
![मध्यप्रदेश से ट्रेक्टर ट्राली में रखकर लाया गया सैकड़ों बोरी धान छत्तीसगढ़ में पकड़ाया Hundreds of sacks of paddy caught in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13864950-thumbnail-3x2-samp.jpg?imwidth=3840)
कोरिया: मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले से 100 बोरी धान को अवैध रूप (Paddy brought from Madhya Pradesh) से ट्रेक्टर ट्राली में रखकर छत्तीसगढ़(Tractor trolley caught in Chhattisgarh) के भरतपुर ब्लाक में खपाने के लिए लाने पर जनकपुर पुलिस ने धान सहित ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर तहसीलदार भरतपुर को सूचित कर जब्त की. विदित हो कि कोरिया जिले का दूरस्थ विकास खंड भरतपुर सीमावर्ती क्षेत्र है. इसके तीनों ओर मध्यप्रदेश का सीधी, शहडोल व सिंगरौली जिला से लगा हुआ है. जिससे मध्यप्रदेश के इन्हीं सीमावर्ती जिलों से अवांछित व्यक्तियों द्वारा चोरी छिपे धान को भरतपुर ब्लाक मे लाकर खपा देते हैं. परन्तु इस बार पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के द्वारा म.प्र. से धान लाकर छ.ग. में अवैध रूप से खपाने पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश पर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन चौकन्नी होकर लगातार भ्रमण कर रही है.