कोरिया: कोरिया जिले के चरचा कॉलरी में शनिवार को हुई खदान दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई. SECL बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा आरओ के वेस्ट खदान में दुर्घटना के दौरान श्रमिक के सिर पर गंभीर चोट आई थी. श्रमिक को रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक विफल हल्दीबाड़ी चिरमिरी का रहने वाला था.
पढ़ें- कोरिया: निमोनिया पर आयोजित हुई कार्यशाला, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को दी गई संपूर्ण जानकारी
एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्रान्तर्गत चरचा आरओ के चरचा वेस्ट खदान में प्रथम पाली में यह दुर्घटना हुई है. चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी कोलश्रमिक हर दिन की तरह अपने अन्य सहयोगियों के साथ प्रथम पाली में चरचा वेस्ट खदान में ड्यूटी करने के लिए गया हुआ था. जहां वह सुबह 11 बजे पैनल नम्बर 101 में ड्रेसिंग का कार्य कर रहा था. इस दौरान रूफ फॉल हुआ और खदान के छत का एक बड़ा हिस्सा उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने उसे तत्काल खदान से बाहर निकाला.
रीजनल हॉस्पिटल चरचा की मेडिकल टीम को एम्बुलेंस सहित बुलवाया गया. मेडिकल टीम के आने पर चरचा वेस्ट खदान के मुहाड़े में घायल की जांच की गई. जिसे जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. कॉलरी प्रबंधन ने चरचा पुलिस और मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है.