कोरिया: एक तरफ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने में लगे हैं. वहीं भूपेश मंत्रिमंडल के ही नेता धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह मनेन्द्रगढ़ पहुंचे थे, जहां प्रमुख सचिव के निर्देशों की नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ ने जमकर धज्जियां उड़ाई.
दरअसल, राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने सभी शासकीय कार्यक्रमों के शुरुआत के पहले राज्यकीय गीत का गायन अनिवार्य किया है, लेकिन मनेन्द्रगढ़ में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में उन निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ी. मंत्री साहब को एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में जाने की इतनी जल्दी थी कि वो जल्दबाजी में राज गीत का गायन करवाना ही भूल गए.
राज कीय गीत का गायन कराना नहीं समझा उचित
बता दें कि इस दौरान कार्यक्रम में बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह भी मौजूद रहे, लेकिन किसी के जेहन में राज्यकीय गीत का गायन करवाना उचित नहीं समझा.