कोरिया: मनेंद्रगढ़ के शासकीय अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक गर्भवती महिला को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बुधवार को महिला ने बड़े ऑपरेशन के बाद एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. इधर महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
ये था मामला
दरअसल, नगर पंचायत लेदरी की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद मनेन्द्रगढ़ के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला चिकित्सक मंजू पटेल ने महिला का चेकअप करने के बाद बीपी बढ़ने की बात कही और परिजनों से ऑपरेशन कराने को कहा.
ऑपरेशन के बाद से नहीं आया होश
परिजनों से सहमति मिलने के बाद महिला का ऑपरेशन कर दिया गया. जिसके बाद महिला ने एक नवजात को जन्म दिया जिसे डॉक्टर ने जन्म के बाद ही मृत घोषित कर दिया. इधर, ऑपरेशन के बाद से महिला की स्थिति अभी तक गंभीर बनी हुई है और अब तक प्रसूता को होश नहीं आया है.
परिजनों ने की पंखे और कूलर की व्यवस्था
प्रसूता के परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक द्वारा उनसे 15 हजार रुपये लिए गए थे. जिसकी रसीद भी उन्हें नहीं दी गई थी. अस्पताल में बदइंतजामी का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस कक्ष में महिला को रखा गया है वहां न तो पंखा था न कूलर. परिजनों ने गर्मी से बचने के लिए वार्ड में नया पंखा और कूलर भी लगवाया था.