कोरिया : जिले के कठौतिया-जनकपुर मुख्य मार्ग किनारे मिट्टी का भराव नहीं होने से (Accident due to soil not being filled on roadside in Koriya ) लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिले में पीडब्ल्यूडी की उदासीनता के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है.
सड़क किनारे मिट्टी भराव न होने से लगातार हो रहे हादसे
दरअसल, कोरिया जिला अंतर्गत कठौतिया से घुघरा तक करीब 127 किलोमीटर के मुख्य मार्ग में सड़क के दोनों किनारे करीब डेढ़ से दो फीट गड्ढा होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. बड़े वाहनों के बीच छोटी गाड़ी चालक और राहगीर साइड लेने में कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. सड़क की ऊंचाई ज्यादा होने और सड़क किनारे मिट्टी और मुरूम का भराव नहीं होने से आएदिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स पर भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ बीजेपी आमने-सामने
पीडब्ल्यूडी ने दी सफाई
पीडब्ल्यूडी के जनकपुर एसडीओ शशि कुमार साहू ने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई. लेकिन प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है. उच्च अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी फिलिंग के नाम पर प्रस्तावित मद की बंदरबांट हो जाती है. इस कारण सड़क किनारे मिट्टी फिलिंग के लिए पैसे रोक दिये गए हैं. सड़क किनारे मिट्टी फीलिंग न होने के कारण राहगीरों को जहां एक तरफ दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बड़ी-बड़ी गाड़ियां कई बार साइड लेने में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
2 साल में हुए हादसे
जर्जर सड़क व अन्य कारणों से पिछले 2 साल में कोरिया जिले में रोड एक्सीडेंट में 297 लोगों की मौत हुई है. जबकि 463 लोगों के हाथ-पैर टूट गए या सिर में गंभीर चोट आईं. इसके बावजूद रोड एक्सीडेंट रोकने को जिला प्रशासन की ओर से कोई विशेष पहल या कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है. साल 2021 व 2022 में कुल 269 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं.