कोरिया: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश में 1 मई से 18+ के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके लिए विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधायक निधि से 2 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है.
विधायक गुलाब कमरो कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद के लिए आगे रहें है. इस बार के टीकाकरण अभियान में भी गुलाब कमरो ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के विधायक निधि से सहयोग राशि देकर 18+ के वैक्सीनेशन के लिए मदद की है. विधायक कमरो का कहना है कि राज्य सराकार का मुफ्त टीकाकरण किया जाने का निर्णय सराहनीय है. उन्होंने कहा टीकाकरण से जल्द इस महामारी से जरूर निजात मिलेगी. विधायक ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
ऑक्सीजन गैस के लिए किया सहयोग
विधायक गुलाब कमरो ने जिले के कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए कोरबा कलेक्टर से चर्चा की थी. जिसके बाद कलेक्टर ने ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग की सुविधा सहमति दी. इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और कोरबा कलेक्टर का आभार व्यक्त किया. कोरोना काल के दौरान उनकी पहल सराहनीय है.
गरियाबंद में 18+ के वैक्सीनेशन लिए जिले में पहुंची 4000 वैक्सीन
गैस रिफिलिंग कार्य में की मदद
सूरजपुर में एक निजी क्लीनिक के संचालक ने ऑक्सीजन गैस प्लांट के लोगों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद ऑक्सीजन प्लांट के संचालक ने ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगा दी थी. इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल विधायक गुलाब कमरो और कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर सूरजपुर स्थित विद्या ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे. स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में ऑक्सीजन प्लांट संचालक से विस्तृत चर्चा कर प्रशासन स्तर पर पूर्ण सहयोग करते हुए संपूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी सूरजपुर से चर्चा की. जिसके बाद प्लांट में अस्थायी रूप से चौकी स्थापित की गई. जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी की निगरानी में पूरी व्यवस्था रहेगी. विधायक गुलाब कमरो और कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट में गैस रिफिलिंग कार्य में हर संभव मदद का भरोसा गैस प्लांट के संचालक को दिया है.
कोरबा से सूरजपुर पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन गैस
इस मामले में विधायक ने मारपीट करने वाले निजी क्लीनिक संचालक पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं. विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर राठौर से चर्चा करने के बाद विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट संचालक ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करना शुरू कर दिया है जिसमें एक खेप सूरजपुर से कोरिया पहुंचाई जा चुकी है. अब जरूरतमंद कोरोना पीड़ितों को मेडिकल ऑक्सीजन मिल सकेगी.
ग्रामीण क्षेत्रों का कर रहे लगातार दौरा
विधायक बैकुंठपुर, सोनहत, मनेंद्रगढ़, जनकपुर और आसपास के इलाकों की हर दिन खबर ले रहे हैं. विधायक के पास ग्रामीण क्षेत्रो से लोगों के हमेशा फोन आ रहे हैं. जिसमे परेशानी के अनुरूप दवाइयां, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने विधायक हर संभव प्रयास कर रहे हैं. विधायक के कार्यो से लोग भी सन्तुष्ट नजर आ रहे हैं.