एमसीबी : जिले के मनेंद्रगढ़ में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और पोषण समिति ने रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभुत समस्याओं की मांग को लेकर एमसीबी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.इस दौरान समस्याओं के तत्काल निराकरण की मांग की गई है.आपको बता दें कि जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के चैनपुर में स्वास्थ्य विभाग के सैंकड़ों मितानिनों के द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया (Mitanin annual conference of Manendragarh ) गया.
मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के तहत समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं को लेकर सम्मेलन के दौरान आपस में चर्चा की गई. इस दौरान सम्मेलन में मौजूद जिला कॉर्डिनेटर प्रमिला सिंह नें बताया कि '' शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाता है.लेकिन जो लोग इस काम को करते हैं उन्हें किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाती है.'' Manendragarh latest news
क्या है प्रशासन से मांग : कलेक्टर से मांग की गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली समस्याएं बिजली, पेंशन, तेंदूपत्ता बोनस, मजदूरी भुगतान, मध्यान्ह भोजन , स्कूल में शिक्षकों की कमी, जर्जर स्कूल भवन जैसी कई समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लेकर उसका निराकरण किया (Mitanin demands to provide basic facilities) जाए.