ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur: 4 महीनों से लापता 2 नाबालिग महाराष्ट्र से बरामद - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से दिसंबर 2022 से लापता 2 नाबालिग को पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद किया है. पुलिस ने नाबालिगों को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. नाबालिगों का मेडिकल मुआयना कराते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया है.Minor missing from Manendragarh

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
2 नाबालिग महाराष्ट्र से बरामद
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 11:10 PM IST

एमसीबी: जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र की दो नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मामले में दोनों नाबालिग को महाराष्ट्र के पुणे से बरामद कर लिया है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर मोतीलाल शुक्ला ने बताया की "9 दिसंबर 2022 को 17 वर्ष और 6 वर्ष उम्र की दो नाबालिग बालिकाओं के गायब होने की सूचना परिवार की ओर से दी गई थी."



पुलिस अधीक्षक ने खुद लिया था मामले का संज्ञान: परिजनों की रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर महिलाओं और बच्चों के अपराध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने ऐसे अपराधों की संवेदनशीलता से विवेचना कर तत्काल नाबालिगों को बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी एमएल शुक्ला थाना जनकपुर ने नाबालिगों की पतासाजी की.


आधुनिक तकनीकों का किया गया प्रयोग: पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए जानकारी जुटाई तो पता चला कि दोनों नाबालिग लड़कियों को एमपी के डिंडोरी का रहने वाला आरोपी भगाकर ले गया है. आरोपी ने दोनों लड़कियों को शिरूर पुणे महाराष्ट्र में रखा है. इस पर पुलिस टीम परिजनों के साथ पुणे गई, जहां से नाबालिग लड़कियों और आरोपी को पुलिस थाना जनकपुर लाया गया.

यह भी पढ़ें- Manendragarh : घर से लापता हुईं चार नाबालिग छात्राएं बरामद

एक बालिका से दुष्कर्म की आशंका: दुष्कर्म की आशंका में लड़कियों को बरामद कर उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर परिजन के सुपुर्द किया गया. आरोपी को पाॅक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है.

एमसीबी: जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र की दो नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मामले में दोनों नाबालिग को महाराष्ट्र के पुणे से बरामद कर लिया है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर मोतीलाल शुक्ला ने बताया की "9 दिसंबर 2022 को 17 वर्ष और 6 वर्ष उम्र की दो नाबालिग बालिकाओं के गायब होने की सूचना परिवार की ओर से दी गई थी."



पुलिस अधीक्षक ने खुद लिया था मामले का संज्ञान: परिजनों की रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर महिलाओं और बच्चों के अपराध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने ऐसे अपराधों की संवेदनशीलता से विवेचना कर तत्काल नाबालिगों को बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी एमएल शुक्ला थाना जनकपुर ने नाबालिगों की पतासाजी की.


आधुनिक तकनीकों का किया गया प्रयोग: पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए जानकारी जुटाई तो पता चला कि दोनों नाबालिग लड़कियों को एमपी के डिंडोरी का रहने वाला आरोपी भगाकर ले गया है. आरोपी ने दोनों लड़कियों को शिरूर पुणे महाराष्ट्र में रखा है. इस पर पुलिस टीम परिजनों के साथ पुणे गई, जहां से नाबालिग लड़कियों और आरोपी को पुलिस थाना जनकपुर लाया गया.

यह भी पढ़ें- Manendragarh : घर से लापता हुईं चार नाबालिग छात्राएं बरामद

एक बालिका से दुष्कर्म की आशंका: दुष्कर्म की आशंका में लड़कियों को बरामद कर उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर परिजन के सुपुर्द किया गया. आरोपी को पाॅक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.