मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेन्द्रगढ़ के हसदेव नदी में नाबालिग डूब गया. शनिवार को नाबालिग अपने चार दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण वह नदी में डूब गया. नदी में लड़के की तलाश जारी है. अंबिकापुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है.
नई लेदरी के सरई दफाई का रहने वाला 14 साल का इमोन दास रविवार सुबह अपने 4 दोस्तों के साथ पाराडोल मार्ग के बीच पड़ने वाले हसदेव नदी के पास गया हुआ था. इसी दौरान वे लोग नहाने के लिये नदी में उतर गये. नदी में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया. बाकी के 3 दोस्त किसी तरह किनारे पहुंच गए लेकिन इमोन पानी के तेज बहाव में बह गया.
रविवार को परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट: इसी बीच नाबालिग के परिवार वालों ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन में रिंग तो हुई लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इमोन के पिता ने झगराखाण्ड थाने में बेटे के गुम होने की जानकारी दी. मोबाइल चालू होने की जानकारी दी. मोबाइल की लोकेशन लेदरी में मिली. इसी बीच इमोन के पिता के मोबाइल पर किसी ने फोन किया और नाबालिग के हसदेव नदी में डूबने की जानकारी दी.
अंबिकापुर से बुलाई गई रेस्क्यू टीम: बच्चे के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही झगराखाण्ड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में लड़के की तलाश शुरू करवाई. नाबालिग का पता नहीं चलने पर अंबिकापुर से आपदा बचाव दल की टीम को मौके पर बुलाया गया. रविवार देर शाम तक तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया. सोमवरा सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
कोरिया और अंबिकापुर से गोताखोर बुलाकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही नाबालिग का पता चल जाएगा-दीपेश सैनी, थाना प्रभारी झगराखांड
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाई स्थित हसदेव नदी का डेम खोले जाने के कारण पानी का बहाव अचानक तेज होने से बालक पानी में डूब गया. ये भी जानकारी मिली है कि डैम को निर्धारित समय से एक माह बाद खोला गया है और बिना सूचना के पूरा गेट खोल दिया गया जिसके कारण यह घटना हुई है.